पुण्यतिथि विशेष: संगीतकार नौशाद - Zee News हिंदी

पुण्यतिथि विशेष: संगीतकार नौशाद

नई दिल्ली : हिंदी फिल्मों के बहुचर्चित संगीतकार नौशाद उन शुरूआती हस्तियों में थे जिन्होंने शास्त्रीय संगीत और लोक संगीत की ऐसी त्रिवेणी बहायी जिसमें न सिर्फ दोनों विधाओं की मूल आत्मा बनी रही वरन्ध्ध्ध्यण् उसकी मधुरता ने लोकप्रियता की नयी परिभाषा गढ़ दी।
हिंदी फिल्मों में उत्तर प्रदेश के लोकगीतों का बेहतरीन उपयोग कर सैंकड़ों कर्णप्रिय धुनें बनाने वाले नौशाद ने गीतों को एक इलाके के बंधन से मुक्त कराया और उसे नयी आजादी प्रदान की। बाद में कई संगीतकारों ने इसे आगे बढ़ाते हुए देश के विभिन्न हिस्सों के लोकसंगीत का हिंदी फिल्मों में बेहतरीन इस्तेमाल किया।

 
नौशाद ने अपनी प्रयोगधर्मिता से संगीत को कई नए आयाम प्रदान किए। कई कलाकारों के करियर को नयी उंचाई प्रदान करने में मददगार खुद नौशाद का शुरूआती सफर आसान नहीं रहा और उन्हें एक ओर पारिवारिक विरोध का सामना करना पड़ा वहीं संगीत के क्षेत्र में पैर जमाने के लिए भी वषरें तक संघर्ष करना पड़ा।

 
लखनउ में 1919 में क्रिसमस :25 दिसंबर: के दिन पैदा हुए नौशाद के घरवाले खासकर पिता को संगीत पसंद नहीं था। ऐसे में एक दिन घर छोड़कर उन्होंने सपनों की नगरी मुंबई की राह ले ली। लेकिन यहां उन्हें तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पडा।  (एजेंसी)

First Published: Friday, May 4, 2012, 14:10

comments powered by Disqus