पुनर्विचार अर्जी के विकल्प पर विचार कर रहे हैं संजय दत्त

पुनर्विचार अर्जी के विकल्प पर विचार कर रहे हैं संजय दत्त

पुनर्विचार अर्जी के विकल्प पर विचार कर रहे हैं संजय दत्तमुंबई : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के करीबी सूत्रों के अनुसार वह 1993 के मुंबई विस्फोटों में शामिल होने के मामले में पांच साल की कैद पूरी करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के बारे में सोच रहे हैं।

उच्चतम न्यायालय ने 21 मार्च को शस्त्र कानून के तहत दत्त को दोषी ठहराये जाने पर अपनी मुहर लगाई थी और उन्हें पांच साल कैद की सजा सुनाई जिसमें से वह 18 महीने की सजा पहले ही काट चुके हैं। चार सप्ताह के अंदर समर्पण करने के आदेश के मुताबिक दत्त को 18 अप्रैल तक यहां विशेष टाडा अदालत में समर्पण करना होगा।

उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि अभिनेता दत्त के पास पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का विकल्प है और राहत नहीं मिलने पर वह सुधारात्मक याचिका दाखिल कर सकते हैं।

दत्त के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का विकल्प है लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है। दत्त चाहें तो महाराष्ट्र के राज्यपाल से क्षमा की गुहार लगा सकते हैं लेकिन उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि वह ऐसा नहीं करेंगे।

दत्त को माफ करने की बढ़ती मांगों के बीच 53 वर्षीय अभिनेता ने 28 मार्च को मीडिया से कहा था कि वह माफी की गुहार नहीं लगाएंगे। उस दिन मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत में दत्त भावुक हो गये थे और रो पड़े थे।

राज्यपाल के. शंकरनारायणन ने दत्त के लिए क्षमादान और उन्हें माफी नहीं देने, दोनों के लिए ही अनेक संगठनों और लोगों की ओर से मिलीं 60 से अधिक याचिकाओं और अनुरोधों को इस महीने की शुरूआत में राज्य के गृह विभाग को भेज दिया था। इनमें प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू और पूर्व सपा नेता अमर सिंह की भी याचिकाएं हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 18:33

comments powered by Disqus