`पुलिसगिरी` में संजय दत्त ने नया रिकॉर्ड बनाकर सबको किया हैरान-Sanjay Dutt creates new record

`पुलिसगिरी` में संजय दत्त ने नया रिकॉर्ड बनाकर सबको किया हैरान

`पुलिसगिरी` में संजय दत्त ने नया रिकॉर्ड बनाकर सबको किया हैरानज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भले ही इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं लेकिन अपनी एक फिल्म में उन्होंने जल्दी काम कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है जिससे उनकी तारीफ हो रही है।

हाल में उन्होंने पुलिसगिरी फिल्म के लिए मात्र तीन घंटे में डबिंग कर एक नया रिकॉर्ड बना डाला है। प्रोड्यूसर राहुल अग्रवाल के मुताबिक एक इंसान के लिए दुख की इस घड़ी में भी खुद को संभालना बहुत मुश्किल है। और संजय दत्त जैसा इंसान हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि संजय ने पूरी फिल्म की डबिंग मात्र तीन घंटे में पूरी कर ली और यकीकन संजय का काम काबिले तारीफ हैं जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है।

इस बीच संजय की पूरी कोशिश है कि जेल जाने से पहले वह ज्यादा से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग निपटा सके। गौर हो कि संजय फिल्म जंजीर के रीमेक में शेर खान की भूमिका निभा रहे हैं। यह रोल जंजीर फिल्म में अपने समय के जानेमाने खलनायक प्राण ने किया था।

First Published: Thursday, May 9, 2013, 12:53

comments powered by Disqus