Last Updated: Sunday, November 27, 2011, 02:56
मुंबई: अभिनेत्री-मॉडल और टेलीविजन प्रेजेंटर पूजा बेदी बिग बॉस के घर से बाहर हो गईं।
अभिनेता कबीर बेदी और नर्तकी प्रोतिमा बेदी की पुत्री पूजा इस रिएल्टी शो में सबसे उम्रदराज प्रतियोगी बची थीं।
बिग बॉस के घर में आठ हफ्ते रहने के दौरान किसी भी सह प्रतियोगी के साथ उनकी झड़प नहीं हुई थी। आकाशदीप सहगल के साथ उनकी काफी नजदीकी देखी गई थी।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 27, 2011, 08:26