Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 23:59
ज़ी मीडिया ब्यूरोउदयपुर: पूजा भट्ट की फिल्म `बैड` की शूटिंग को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक के साथ पूजा भट्ट की कहासूनी के बाद शुरू हुए विवाद ने मंगलवार को फिर भड़क गया और पुलिस अधीक्षक के समर्थन में सैकड़ों प्रदर्शनकारी शूटिंग रूकवाने सेंट्रल जेल तक पहुंच गए। जेल के सिपाहियों से मारपीट के बाद प्रदर्शनकारी जेल में घुस गए, जिससे पूजा को जबरन शूटिंग रोकनी पड़ी।
इससे पहले निर्देशक और अभिनेत्री पूजा भट्ट की फिल्म निर्माण टीम के सदस्यों और उदयपुर के पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा के बीच कहासुनी हो गई। पूजा ने आरोप लगाया था कि पुलिस अधिकारी ने फिल्म के सेट पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
इसके बाद पूजा को शूटिंग रोकनी पड़ी थी और अंत में कलक्टर के दखल के बाद मामला शांत हुआ था। लेकिन मंगलवार को एक बार फिर नया विवाद खड़ा हो गया। कॉलेज के कुछ छात्रों ने उदयपुर सेंट्रल जेल में चल रही शूटिंग के दौरान हंगामा खड़ा कर दिया और शूटिंग फिर से रोकनी पड़ी।
First Published: Tuesday, July 23, 2013, 23:59