Last Updated: Wednesday, December 7, 2011, 13:15
मुंबई : चर्चित मॉडल और एक टीवी चैनल पर चल रहे टीवी शो बिगबॉस से बाहर होने वाली पूजा मिश्रा घर में फिर से प्रवेश करने जा रही हैं और वहां पर वह विवादास्पद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी और इस घर के नए सदस्य एंड्रयू साइमंड्स के अनुवादक की भूमिका निभायेंगी।
पूजा को शो में हिंसा में शामिल होने के कारण घर छोड़ने के लिए कहा गया था। सूत्रों ने बताया, पूजा एक बार फिर से शो में शामिल होने जा रही हैं और वह एंड्रयू साइमंड्स की अनुवादक की भूमिका निभायेंगी । उन्होंने कहा, जब तक वह शो में रहेंगे, पूजा वहां पर रहेंगी। वह नामांकन में हिस्सा नहीं लेंगी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 7, 2011, 20:13