पूनम पांडे की हॉट फोटो - Zee News हिंदी

पूनम पांडे की हॉट फोटो



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: यह बात साफ हो जाने के बाद कि बिकनी गर्ल पूनम पांडे किसी भी फिल्म में काम नहीं कर रही है। उनकी फिल्म में काम करने की बात महज अफवाह साबित होने के बाद ऐसा लगता है कि पूनम एक बार फिर अपने फैंस क्लब को झकझोरना चाहती है। पूनम ये हर्गिज नहीं चाहती कि उनके फैंस उन्हें भुला दें।

 

पूनम ने फिर इसके लिए ट्वीटर का सहारा लिया है और बड़ी ही उत्तेजक तस्वीर उन्होंने एक बार फिर अपलोड की है।  बिकनी गर्ल इस बार भी बिकनी के ही लिबास में दिख रही है। उन्होंने उजले रंग की बिकनी पहन रखी है और वह लेटी हुई नजर आ रही है।

 

वैसे फिल्मों में ना सही लेकिन ट्विटर पर किस तरह चर्चा बटोरी जा सकती है, पूनम इस राज को अच्छी तरह से जानती हैं। इसके लिए वह हमेशा ट्वीटर पर उत्तेजक तस्वीर अपलोड करती है और फिर उत्तेजक बयानबाजी करती है।

First Published: Monday, May 7, 2012, 09:24

comments powered by Disqus