Last Updated: Saturday, November 3, 2012, 19:57
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : हमेशा विवादों में रहने वाली मॉडल पूनम पांडे ने अपनी पहली फिल्म ‘नशा’ का पोस्टर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर जारी किया है।
पूनम की इस फिल्म का नाम ‘नशा’ है और विभिन्न मुद्राओं वाली पुरुषों की नग्न आकृतियों को मिलाकर ‘नशा’ शीर्षक को आकार दिया गया है। जाहिर तौर पर फिल्म बी-ग्रेड की वयस्क फिल्म होगी और इस बात की पुष्टि खुद अभिनेत्री और फिल्म के निर्माता आदित्य भाटिया ने की है।
दिलचस्प बात है कि वयस्क फिल्म होते हुए भी फिल्म के निर्माता इस फिल्म को ‘क्लासी’ बताकर बेच रहे हैं। उनका मानना है कि फिल्म हॉलीवुड के मानकों से मले खाती है।
फिल्म ‘जिस्म’ का निर्देशन कर चुके निर्देशक अमित सक्सेना के मुताबिक,‘‘नशा’ एक विशेष शीर्षक है। दुनिया में ‘नशा’ नाम से अब तक किसी फीचर फिल्म का निर्माण नहीं हुआ है।’
फिल्मकारों के दावे चाहे जो भी हों, यह फिल्म कितनी ‘क्लासी’ है, इसके बारे में पता फिल्म रिलीज होने पर ही चल पाएगा।
First Published: Saturday, November 3, 2012, 19:32