Last Updated: Friday, July 19, 2013, 22:28

इंदौर : ग्लैमर की दुनिया की बिंदास बाला पूनम पांडेय मानती हैं कि वह परदे पर कम कपड़ों में दिखकर समाज सेवा कर रही हैं।
पूनम ने आज यहां संवाददाताओं से कहा,‘मैं परदे पर कम कपड़ों में दिखकर समाज सेवा कर रही हूं, क्योंकि जनता को मुझे इसी रूप में देखकर मजा आता है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं परदे पर वैसी ही दिखती हूं, जैसी मुझे लोग देखना पसंद करते हैं। इसमें क्या समस्या है।’ पूनम ने हालांकि एक सवाल पर कहा कि उन्हें इस बात से सख्त नफरत है कि उनकी तुलना पॉर्न स्टार सनी लियोन से की जा रही है।
उन्होंने रेखा, माधुरी दीक्षित और काजोल को अपनी पसंदीदा अदाकारा बताते हुए कहा कि वह भविष्य में इन सिने तारिकाओं के साथ अपनी तुलना पसंद करेंगी। बहरहाल, पूनम को अपनी पहली हिन्दी फिल्म ‘नशा’ से बहुत उम्मीदें हैं, जो 26 जुलाई को बड़े परदे पर उतरेगी।
उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म में चुम्बनों और अंतरंग दृश्यों के अलावा बहुत कुछ है, जो लोगों को पसंद आयेगा। मैंने यह फिल्म इसलिये चुनी, क्योंकि इसमें मेरे लिये अपनी अभिनय क्षमता के प्रदर्शन का पूरा मौका है।’ पूनम ने इस बात को सिरे से खारिज किया कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म को सुखिर्यों में लाने के लिये एक गर्मागर्म एमएमएस खुद लीक कराया है।
देश में नाबालिग लड़कियों से बलात्कार की घटनाओं पर गुस्सा जताते हुए उन्होंने कहा कि उनका बस चले तो वह इन वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों को जान से मार डालें। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 19, 2013, 21:42