पूनम हुई निर्वस्‍त्र तो शाहरूख ने साधी चुप्पी

पूनम हुई निर्वस्‍त्र तो शाहरूख ने साधी चुप्पी

पूनम हुई निर्वस्‍त्र तो शाहरूख ने साधी चुप्पीज़ी न्यूज ब्यू‍रो

मुंबई : आईपीएल-5 में कोलकाता नाइटराइडर्स के विजेता बनने के बाद मॉडल पूनम पांडे ने जीत के उत्साह में ट्वीटर पर अपनी पूरी तरह नग्न (निर्वस्त्र) तस्वीर पोस्ट कर दी, लेकिन इस पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान ने कुछ भी टिप्‍पणी करने से इनकार कर दिया और चुप्पी साध ली।

शाहरूख ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब हम वर्ल्‍ड कप जीते थे तो दोस्तों के साथ कार में झंडा थामकर घूमे, जब केकेआर ने जीत हासिल की तो हमने कार्टव्हींल करके आनंद लिया। हर किसी का अपनी खुशी व्यक्‍त करने का एक तरीका होता है, लेकिन अब इस मामले (पूनम पांडे की तस्वीर) में मैं कुछ भी टिप्‍पणी नहीं करूंगा।

उधर, भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद द्वारा पांचवी बार शतरंज में जीत का खिताब हासिल करने के बाद इस बात की चर्चा ने जोर पकड़ा है कि जिस तरह मॉडल पूनम पांडे ने कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत पर अपने कपड़े उतार दिए थे, तो अब क्या आनंद की जीत पर भी वह अपनी बात पर अडिग रहेंगी।

गौर हो कि विश्वनाथन की जीत के बाद से ही ट्विटर पर इस चर्चा ने काफी जोर पकड़ा कि पूनम ने कहा था कि वह जीते हुए खिलाड़ियों के लिए कुछ भी कर सकती है। तो क्या अब केकेआर के बाद आनंद की जीत की खुशी में पूनम पांडे फिर से निर्वस्त्रड़ होंगी। हालांकि पूनम की ओर से अब तक इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं आई है।

गौर हो कि भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने बुधवार को रैपिड शतरंज टाईब्रेकर में इजरायल के चैलेंजर बोरिस गेलफेंड को हराकर पाचंवीं बार विश्व खिताब जीता।

First Published: Thursday, May 31, 2012, 14:30

comments powered by Disqus