`पूरी तरह व्यवसायी हो गई हैं प्रीति जिंटा`

`पूरी तरह व्यवसायी हो गई हैं प्रीति जिंटा`


मुंबई : अभिनेत्री प्रीति जिंटा के निर्माण में बनी पहली फिल्म `इश्क इन पेरिस` के निर्देशक प्रेम राज का कहना है कि अभिनेत्री के पास व्यवसाय की अच्छी समझ है और वह पूरी तरह व्यवसायी हो गई हैं। प्रीति कई ब्रांडों का प्रतिनिधित्व करने के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की एक टीम की सह-मालिक भी हैं।

एक सम्वाददाता सम्मेलन के दौरान राज ने कहा कि प्रीति कस कर काम कराने वाली हैं। वह पूरी तरह से व्यवसायी हो गई हैं। वह बहुत से काम कर रही हैं, उनके पास एक आईपीएल टीम भी है। इसलिए यह सम्भव नही है कि उनके पास व्यवयास की समझ नहीं है। उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल भी कंजूस नहीं हैं। मुझे यकीन है कि वह एक दिन बहुत बड़ी निर्माता बनेंगी। `इश्क इन पेरिस` में मुख्य भूमिका निभाने वाली प्रीति आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालिक हैं।

`इश्क इन पेरिस` राज की निर्देशक के तौर पर दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह सलमान खान और करीना कपूर अभिनीत `मैं और मिसिज खन्ना` का निर्देशन कर चुके हैं। `इश्क इन पेरिस` पांच अक्टूबर को रिलीज होगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 14, 2012, 14:43

comments powered by Disqus