Last Updated: Sunday, January 6, 2013, 15:01

लास एंजेलिस : हॉलीवुड अभिनेत्री एमेंडा सेफ्रिड कहती हैं कि महिलाएं मन की गहराई से प्रेम करती हैं, इसलिए जब कोई उन्हें धोखा देता है तो तकलीफ को भूल पाना उनके लिए आसान नहीं होता। सेफ्रिड ने वेबसाइट `कांटैक्टम्यूजिक डॉट काम` में कहा कि प्रेम सबसे प्रबल भावना है। इसलिए तो हम अक्सर प्रेम में होने और अपने साथी के साथ होने की बातें करते हैं।
उन्होंने कहा, मेरा मानना है महिलाएं प्रेम में ज्यादा गहराई से जुड़ जाती हैं। यह खतरनाक है, क्योंकि यदि साथी से धोखा मिलता है तो वह सदमे से उबर नहीं पातीं। सेफ्रिड (27) ने माना कि अभिनेता डोमिनिक कूपर के साथ उनका प्रेम सफल नहीं रहा। हालांकि अभिनेता डेसमंड हैरिंगटन के साथ उनके रिश्ते में होने की अफवाह इन दिनों गर्म है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 6, 2013, 15:01