Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 10:08

लॉस एंजिलिस : आर एंड बी स्टार रिहाना को बर्लिन में उनके पूर्व प्रेमी क्रिस ब्राउन के कंसर्ट के बाद उन्हें धन्यवाद देते हुए और साथ में पार्टी मनाते हुए देखा गया। एस शोबिज के अनुसार, ‘डायमंड्स’ से चर्चित हुई 24 वर्षीय यह गायिका अब भी अपने पूर्व प्रेमी ब्राउन के संपर्क में है। हाल ही में उन्होंने उन दोनों के फिर से एक साथ आने की खबरों का खंडन किया था।
बर्लिन में ‘लुक एट मी नाउ’ के इस गायक के कंसर्ट में उनकी फोटो खिंची गई और उसी दिन उन्होंने ट्विट भी किया था, ‘‘बर्लिन और कापेडिएम’’। स्टेज से कंसर्ट देखने के बाद रेहाना को एक नाइट क्लब में ब्राउन को धन्यवाद देते देखा गया। इस कंसर्ट में ब्राउन अपने पांचवे एलबम ‘फॉर्चून’ का प्रचार करने के लिए परफॉर्म कर रहे थे। पार्टी के बाद दोनों ही गायकी के सुपरस्टार एक ही कार में वापस गए।
रिहाना ने कहा था, ‘यह थोड़ा तकलीफदेह था क्योंकि मैं अब तक उससे प्यार करती हूं। मुझे लगता है कि वह मेरे जीवन का प्यार था। वह मेरा पहला प्यार था। हम अपनी दोस्ती को फिर से बढ़ाना चाहते थे और अब हम बहुत अच्छे दोस्त हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 24, 2012, 10:08