पूर्व प्रेमी ने शकीरा पर 20 करोड़ डॉलर दावा ठोंका

पूर्व प्रेमी ने शकीरा पर 20 करोड़ डॉलर का दावा ठोंका

पूर्व प्रेमी ने शकीरा पर 20 करोड़ डॉलर का दावा ठोंकान्यूयार्क : पॉप स्टार शकीरा पर उनके पूर्व प्रेमी एंटोनियो डे ला रुआ ने 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर का दावा ठोंका है । एंटोनियो का आरोप है कि उनके संबंध के टूटने के बाद उनकी कारोबारी साझेदारी पर प्रतिकूल असर पड़ा है।

हफिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस जोड़ी के टूटने के बाद इनके संबंधों में खटास आ गई। ये दोनों ही एक दूसरे को 11 सालों से डेट कर रहे थे। डे ला रुआ ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर वादा तोड़ने के आरोप में मुकदमा दायर किया है।

अर्जेंटीना के पूर्व राष्ट्रपति फेरनांडो डे ला रुआ के बेटे ने कहा कि जब वे इस स्टार के साथ डेट कर रहे थे तब उन्होंेने प्रचारक के तौर पर अपना कैरियर छोड़ दिया था।

डे ला रुआ ने उनके लाइव नेशन के साथ हुए सौदे के लाभांश में से 18 प्रतिशत की मांग की है। लाइव नेशन विश्व की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनी है। प्राप्त सूचना के अनुसार यह सौदा दस करोड़ अमेरिकी डॉलर में हुआ था। यह जोड़ा अगस्त 2010 में अलग हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 22, 2012, 09:56

comments powered by Disqus