पूर्व वीजे और ग्लैमरस अदाकारा सोफिया हक नहीं रही

पूर्व वीजे और ग्लैमरस अदाकारा सोफिया हक नहीं रही

पूर्व वीजे और ग्लैमरस अदाकारा सोफिया हक नहीं रहीज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: एक जमाने की वीजे और खूबसूरत अदाकारा सोफिया हक का निधन हो गया है। सेलिब्रिटीज ने यह खबर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर ब्रेक की। बॉलीवुड निर्देशिका पूजा भट्ट ने ट्विट किया - बुरी खबर है कि सोफिया हक हमारे बीच नहीं रही, बला की खूबसूरती वाली महिला अब दूसरे ग्रह चली गई है।

निर्देशक केन घोष ने ट्विटर पर ट्विट किया है - सोफिया हक अब हमारे बीच नहीं है, सुनकर बेहद दुख हुआ, वह लाजवाब वीजे हुआ करती थी।

जानेमाने क्विज मास्टर डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि सोफिया 1990 में मेरे कार्यक्रम में बतौर गेस्ट आई थी। जिंदादिल और सेक्सी सोफिया इस दुनिया से बहुत जल्दी चली गई।

सोफिया ने बतौर वीजे 1990 में अपना करियर शुरु किया था। सोफिया ने कम बजट की कॉमेली शो में लीड रोल भी किया था।

First Published: Thursday, January 17, 2013, 16:59

comments powered by Disqus