पृथ्वी थिएटर से अलग होंगी संजना - Zee News हिंदी

पृथ्वी थिएटर से अलग होंगी संजना

मुंबई : एक दूसरे के पर्यायवाची माने जाने वाले पृथ्वी थियेटर और संजना कपूर का साथ जल्दी ही छूटने वाला है। संजना मुंबई में प्रायोगिक थियेटर का मक्का समझे जाने वाले पृथ्वी थियेटर से अलग होने की योजना बना रही हैं।

 

वह अब अपने नए संगठन ‘जूनून’ पर ध्यान देना चाहती हैं। ‘पृथ्वी थियेटर कंपनी’ को वर्ष 1993 में संजना और उनके भाई कुणाल ने शुरू किया और इसका नाम अपने दादा मशहूर अभिनेता-निर्देशक पृथ्वीराज कपूर के नाम पर रखा।

 

उन्होंने शनिवार एक बयान में कहा, ‘नए संगठन जूनून के जन्म के साथ ही अगले साल मेरे जीवन में कुछ आश्चर्यजनक बदलाव आने वाले हैं। जूनून पर ध्यान देने और अपने परिवार को वक्त देने के लिए मुझे पृथ्वी थियेटर से अपने जुड़ाव को कम करना होगा। यह निर्णय मैंने अपने भाई कुणाल के साथ मिलकर लिया है।’ संजना का कहना है कि अब शायद कुणाल ही पृथ्वी थियेटर के सभी निर्णय लेगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 12, 2011, 19:06

comments powered by Disqus