Last Updated: Monday, February 27, 2012, 09:41
लॉस एंजिल्स : पेरिस हिल्टन पिछले दिनों 31 साल की हो गईं और इस मौके पर उन्होंने एक शानदार पार्टी आयोजित की जिसकी थीम 1999 में आई थ्रिलर ‘आइज वाइड शट’ पर आधारित थी।
ट्विटर के जरिये हिल्टन ने बताया कि 16 फरवरी को हुई पार्टी उनके जन्मदिन की अब तक की पार्टियों में सर्वाधिक शानदार थी। यूएस पत्रिका की खबर में कहा गया है कि पार्टी में चेस क्राफोर्ड, स्टीफन डोर्फ, एमिली हिर्श आदि शामिल हुए। पेरिस हिल्टन के अभिभावक रिक और केटी तथा उनकी हैंडबैग डिजाइनर बहन निकी भी पार्टी में मौजूद थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 27, 2012, 15:11