पेरिस हिल्टन ने 'छम्मक छल्लो' पर जमकर लगाए ठुमके

पेरिस हिल्टन ने 'छम्मक छल्लो' पर जमकर लगाए ठुमके

पेरिस हिल्टन ने 'छम्मक छल्लो' पर जमकर लगाए ठुमकेमुंबई : हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन यहां सोमवार को एक अनाथाश्रम के बच्चों के साथ सांता क्लॉज बनीं। उन्होंने साथ ही बच्चों के साथ छम्मक छल्लो गीत पर नृत्य भी किया। हिल्टन दूसरी बार भारत आई हैं।

वह आश्रय गईं, जो बांद्रा में कमिटेड कम्युनिटीज डेवलपमंट ट्रस्ट (सीसीडीटी) का एक हिस्सा है। 31 वर्षीय अभिनेत्री ने गले में फूलों की माला पहन रखी थीं। उसने फूलों की तस्वीरों वाली पोषाक पहन रखी थी।

हिल्टन ने सभी बच्चों को उपहार दिए। बच्चों ने उनके लिए एक आकर्षक प्रस्तुति दी। हिल्टन ने कहा कि मैं यहां आप सब से मिलकर बहुत खुश हूं। क्रिसमस आ रहा है और यह छुट्टियों का समय है। उम्मीद है कि आप सभी को उपहार पसंद आया होगा। बच्चों ने जब रा.वन फिल्म के गीत छम्मक छल्लो पर नृत्य किया, तो हिल्टन ने भी उनके साथ ठुमके लगाए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 4, 2012, 11:03

comments powered by Disqus