पेरिस हिल्टन ने जीते 30 हजार डॉलर - Zee News हिंदी

पेरिस हिल्टन ने जीते 30 हजार डॉलर

लंदन: सोशलाइट पेरिस हिल्टन ने ब्लैकजैक गेम में 30,000 अमेरिकी डॉलर जीते हैं । इस जीत से पेरिस को जश्न मनाने की दो-दो वजहें मिल गयी हैं ।

 

दरअसल, 17 फरवरी को 31 साल की हुईं पेरिस अपनी बर्थडे ट्रिप पर फिलहाल लॉस वेगास में है । 17 फरवरी की शाम वह ‘विन्न कसीनो’ में ब्लैकजैक खेलने गयीं तो किस्मत उन पर मेहरबान हुई और उन्हें 30,000 डॉलर का जैकपॉट हाथ लगा ।

पेरिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि मैंने विन्न लॉस वेगास में 30,000 डॉलर जीते हैं । यह जन्मदिन मना रही लड़की की किस्मत है । (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 19, 2012, 11:55

comments powered by Disqus