Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 05:00
लंदन : मशहूर पॉप गायिका केटी पेरी की जिंदगी पर हॉलीवुड में फिल्म बनने जा रही है हालांकि उसमें रसेल ब्रांड के साथ उनके कुछ दिनों के दांपत्य जीवन को नहीं दिखाया जाएगा।
पिछल साल दिसंबर में ब्रांड से अलग होने वाली ‘वन दैट गॉट अवे’ के लिए मशहूर गायिका की जिंदगी पर ऑस्कर पुरस्कार विजेता निर्माता ब्रायन गेजर फिल्म बनाएंगे।
एक धर्मोपदेशक की बेटी से मशहूर पॉप की मलिका बनने तक के पेरी के सफर को इस फिल्म में दिखाया जाएगा। (एजेंसी)
हालांकि इस फिल्म में पेरी के 14 महीने तक ब्रिटिश हास्य कलाकार रसेल ब्रांड के साथ चले दांपत्य जीवन को नहीं दिखाया जाएगा, चूंकि गायिका के माता.पिता के लिए यह संवेदनशील विषय है।
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 10:31