Last Updated: Wednesday, February 15, 2012, 06:06
लंदन : पॉप गायिका शकीरा एक सील की तस्वीर लेने की कोशिश कर रही थीं लेकिन तभी वह घायल हो गईं। दरअसल सील ने शकीरा के मोबाइल को मछली समझकर उनपर हमला कर दिया था। इस घटना में उन्हें खरोचें आईं।
वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक 35 वर्षीया शकीरा सील की अच्छी सी तस्वीर लेने की कोशिश कर रही थीं लेकिन तभी वह उनके मोबाइल को मछली समझ पानी से निकल आयी। सील ने शकीरा पर हमला कर दिया और उन्हें काटने की कोशिश की। वहां मौजूद शकीरा के भाई ने उसे दूर हटाया लेकिन इस घटना में भाई-बहन दोनों को खरोचें आ गईं। शकीरा पिछले सप्ताहांत में छुट्टियां बिताने के लिए दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन गई थीं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 15, 2012, 11:36