Last Updated: Sunday, February 19, 2012, 04:30
न्यूयार्क : पॉप स्टार व्हिटनी ह्यूस्टन के निधन के एक सप्ताह बाद उनके शहर में आयोजित एक शोकसभा में इस गायिका को परिजनों, दोस्तों और हॉलीवुड के सितारों ने भावभीवी श्रद्धांजलि दी।
न्यूयार्क में नेवार्क के खचाखच भरे न्यू होप बैप्टिस्ट चर्च में शनिवार को चार घंटे की शोकसभा में ह्यूस्टन को याद किया गया।इस गायिका को अंतिम विदाई देने के लिए चर्च के बाहर उनके कई प्रशंसक मौजूद थे जबकि हजारों प्रशंसकों ने शोकसभा का आनलाइन सीधा प्रसारण देखा।
शोकसभा में ह्यूस्टन के चांदी का आभूषण का डिब्बा सफेद फूलों के साथ रखा था।चर्च के पादरी जोइ कार्टर ने शोकसभा में ह्यूस्टन को याद करते हुए कहा, ‘व्हिटनी आज तुम्हारा दिन है।’
वर्ष 1992 की फिल्म ‘द बाडीगार्ड’ में ह्यूस्टन के सहअभिनेता रहे केवन कोस्टनर ने कहा, ‘‘एक महिला जितनी सुंदर हो सकती है, तुम उतनी सुंदर हो।’ शोकसभा में संगीतकार क्लाइव डेविस, स्टीव वंडर और एलिसिया कीज ने भी ह्यूस्टन को श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि 48 वर्षीय ह्यूस्टन 12 फरवरी को बेवर्ली हिल्टन स्थित एक होटल में अपने कक्ष में मृत पाई गई थीं।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, February 19, 2012, 10:02