Last Updated: Sunday, December 9, 2012, 11:15

लॉस एंजिलिस : अमेरिका के देसी पॉप संगीत समूह ‘लेडी एंटबेलम’ की महिला सदस्य हिलेरी स्कॉट के पांव भारी हैं और वह अपने ड्रमर पति क्रिस टाइरेल के पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं।
ऐसशोबिज के मुताबिक स्कॉट ने ट्विटर पर यह खुशखबरी अपने फॉलोअर्स के साथ साझा की। उन्होंने क्रिस टाइरेल से गत जनवरी में शादी की थी। स्कॉट ने ट्वीट किया, ‘मैं और क्रिस यह घोषणा करते हुए रोमांचित महसूस कर रहे हैं कि हमारा इस साल का क्रिसमस गिफ्ट कुछ समय पहले पहुंच चुका है। हमारे आंगन में किलकारियां गूंजने वाली हैं। हम खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 9, 2012, 11:15