Last Updated: Thursday, March 22, 2012, 04:28
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: पॉर्न स्टार सनी लियोन अब भारत में तहलका मचाने आ गई है। भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न स्टार सन्नी लियोन इन दिनों भारत में हैं। अपनी फिल्म जिस्म-2 की शूटिंग को वह काफी एन्जॉय कर रही है।
हाल ही में सनी ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह हमेशा की तरह हॉट नजर आ रही हैं।
सनी ने ट्वीट किया है - शूटिंग के दौरान ली गई मेरी तस्वीर देखिए, शूटिंग लोकेशन बहुत ही शानदार है। सनी ने यह भी लिखा कि वह बिग बॉस में दोस्त बने जूही, पूजा और स्काय संग पार्टी मना रही हैं और खूब एन्जॉय कर रही हैं।
पंजाब में जन्मी सनी लियोन ने हाल ही में रियलिटी कार्यक्रम बिग बॉस-5 में हिस्सा लिया था और इसी के जरिए उन्हें जिस्म-2 का प्रस्ताव मिला था। फिल्मकार महेश भटट् ने बिग-बॉस के सेट पर ही सन्नी को 'जिस्म-2' की भूमिका का प्रस्ताव दिया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था।
First Published: Thursday, March 22, 2012, 09:58