पॉर्न स्टार लियोन को देशी डॉग्स से प्यार - Zee News हिंदी

पॉर्न स्टार लियोन को देशी डॉग्स से प्यार



 

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: पॉर्न स्टार सनी लियोन रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 5 में शिरकत करने के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं। वह हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा कर गुजरती है जो उन्हें सुर्खियों में ला खड़ा करती है।

 

पिछले दिनों उनके असली नाम का खुलासा हुआ था। और अब कहा ये कहा जा रहा है कि सनी लियोन को कुत्तों से बड़ी मोहब्बत है और वह चाहती है कि लोग देशी कुत्तों से प्यार करें और उनके प्रति अपना बर्ताव ठीक रखें।

 

कनाडाई पॉर्न स्टार सनी लियोन के शौक के बारे में लोगों को ज्यादा कुछ नहीं नहीं मालूम है लेकिन हां अब उनके एक नए शौक का खुलासा हुआ है जिसके केंद्रबिंदु पर कुत्ते है।

 

सनी लियोन पेटा के एक ऐड में टी शर्ट पहने हुए दिख रही है। इस तस्वीर में सनी लियोन ने ब्लू रंग की जींस पहन रखी है और हल्के काले रंग की टी शर्ट पहने हुई दिख रही है। उनके टी शर्ट पर कुत्तों से प्यार करने का संदेश लिखा हुआ है। यानी इस बहाने वह देशी कुत्तों को प्यार करने का संदेश देती नजर आ रही है। सनी लियोन के इस टी शर्ट पर लिखा हुआ है आई लव देशी डॉग्स।

 

चलिए अबतक तो हम सब सनी लियोन की बॉलीवुड में नई-नई फिल्मों में साइन करने की खबरों से रूबरू हो रहे थे लेकिन अब यह खबर थोड़ी अलग हटकर है जो देशी कुत्तों से उनके मोहब्बत का पैगाम दे रही है।

First Published: Wednesday, May 2, 2012, 12:19

comments powered by Disqus