पॉर्न स्‍टार लियोन ने छुपाई असलियत - Zee News हिंदी

पॉर्न स्‍टार लियोन ने छुपाई असलियत



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : बिग बॉस के सीजन-5 में घर में एंट्री ले चुकीं पॉर्न स्‍टार सनी लियोन के बारे में अब एक नया मामला सामने आया है। लियोन ने बिग बॉस के सभी घरवालों से अपने पॉर्न स्‍टार होने की असलियत को छुपाया है। बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता सलमान खान के इस शो में लियोन साफ झूठ बोलती हुर्इ दिखीं।

 

बिग बॉस के घर में पहले ही जोरदार एंट्री कर चुकीं पॉर्न स्‍टार सनी लियोन ने पहले देसी गाने पर ठुमके लगाए। लगा ही नहीं कि वह कभी देसी गाने के अंदाज से पूरी तरह वाकिफ न हों। घरवालों ने जब सनी से उनके प्रोफेसनल कार्य के बारे में पूछा तो सनी ने पहले कहा कि वह एक मॉडल और अभिनेत्री हैं। लेकिन सनी ने घरवालों को नहीं बताया कि वह एक पॉर्न स्टार हैं।

 

बिग बॉस के घर के एक सदस्‍य पूजा के यह पूछने कि आप क्‍या करती हैं तो सनी ने कहा कि वह अभी तक कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं और वह कैलिफोर्निया में मॉडल और अभिनेत्री का काम करती हैं। इसके बाद घर के एक और सदस्‍य ने सनी से उसके शो और कार्य के बारे में पूछा तो सनी ने पहले बात को टालने की कोशिश की। फिर संभलते हुए उसने कहा कि वह विदेशों में कई शो कार्यक्रम कर चुकी हैं।

 

इस बातों से यह साफ झलकता है कि पॉर्न स्‍टार सनी लियोन की मंशा अपनी अ‍सलियत को वाकई छुपाने की है और वह वाकई इन सब के लिए पूरी तैयारी करके आई हैं। बिग बॉस ने जब उन्‍हें घर के सदस्‍यों में से एक पार्टनर चुनने को बात कही तो लियोन ने सिद्धार्थ यानी सिड को चुना। जो यह भी साबित करता है कि वह बिग बॉस के घर में खेल के नियमों से भी पूरी तरह वाकिफ है और किस वक्‍त कौन सा कदम उठाना है।

First Published: Wednesday, November 23, 2011, 21:08

comments powered by Disqus