पोता होने की अफवाह पर भड़के बिग बी - Zee News हिंदी

पोता होने की अफवाह पर भड़के बिग बी

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने शुभचिंतकों की तरफ से मिलने वाले बधाई संदेशों से खासे परेशान हैं। 11.11.11 को अपनी बहू ऐश्वर्या राय के बेटे को जन्म देने की अफवाह के तूल पकड़ने से अमिताभ बच्चन बिफर गए हैं।

 

अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर ट्वीट किया ' ऐश्वर्या को बेटा होने के बधाई संदेश मिल रहे हैं। हैरानी है कि लोगों को इस बारे में ऐश्वर्या से ज्यादा जानकारी है! यह पूरी तरह से झूठी और गलत खबर है।'

 

शुक्रवार यानी 11 नवम्बर को पोते होने के बधाई संदेशों का तांता लग गया। टि्वटर पर लोगों ने अमिताभ बच्चन को पोता होने की बधाइयां देनी शुरू कर दीं।  इन बधाइयों से तंग आकर उन्होंने पोता होने की खबर का खंडन कर दिया।

 

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर ही सबसे पहले ऐश्वर्या के मां बनने की जानकारी दी थी ।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 15, 2011, 17:00

comments powered by Disqus