`पोस्टर` फाड़कर बाहर निकल आए शाहिद

`पोस्टर` फाड़कर बाहर निकल आए शाहिद

`पोस्टर` फाड़कर बाहर निकल आए शाहिद ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: शाहिद कपूर की नई फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ में इलियाना डीक्रूज शाहिद कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। ये एक मसाला फिल्म है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है जिसमें शाहिद पोस्टर फाड़कर बाहर निकलते नजर आ रहे है।

शाहिद `फटा पोस्टर निकला हीरो` में पुलिस अफसर के रोल में हैं और खूब मार-धाड़ भी कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है। फिल्म 20 सितंबर को रिलीज हो रही है जिसमें उनकी हीरोइन इलियाना डी’क्रूज है। इलियाना ने सबसे पहले रणबीर के साथ फिल्म बर्फी में काम किया था। यह उनकी दूसरी फिल्म होगी।

गौर हो कि पिछले कुछ समय से पुलिस अफसर पर आधारित कई फिल्में बेहद कामयाब रही है जिनमें दबंग, राउडी राठौड़ और सिंघम का नाम लिया जा सकता है।

First Published: Tuesday, July 16, 2013, 10:25

comments powered by Disqus