प्यार का इजहार करने में ब्लैक को लगा था 15 साल

प्यार का इजहार करने में ब्लैक को लगा था 15 साल

लंदन : हॉलीवुड अभिनेता जैक ब्लैक किशोरावस्था में इतने शर्मिले थे कि उन्हें अपनी पत्नी तान्या हेडेन से प्यार का इजहार करने में 15 साल का समय लग गया।

सन ऑनलाइन की खबर के मुताबिक जैक (43) ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को डेट पर जाने के लिए पूछने में कई साल का समय बर्बाद किया जिसका उन्हें अफसोस है।

जैक ने कहा कि काश! तान्या से प्यार का इजहार करने के लिए मेरे पास अधिक हिम्मत होती। हम लोग 18 साल की उम्र में स्कूल में मिले थे और अपने लिए मौके की तलाश में मैंने 15 साल का समय बर्बाद कर दिया।

उन्होंने बताया, ‘‘मैं जैसा चाहता था वो सब कुछ उसमें था। वह प्रतिभावान और खूबसूरत थी। वह एक बैंड में शामिल थी और मंच पर अपने फन का कमाल का प्रदर्शन करती थी।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 09:26

comments powered by Disqus