Last Updated: Friday, April 6, 2012, 13:02
मुंबई : दिलकश अभिनेत्री करीना कपूर से रिश्ते टूटने के बाद बॉलीवुड की कई हसीनाओं के साथ डेट कर चुके अभिनेता शाहिद कपूर का मानना है कि असल जिंदगी में पूरी प्रेम कहानी हासिल करना बहुत मुश्किल होता है।
शाहिद जल्द ही कुणाल कोहली की प्रेम कहानी ‘तेरी मेरी कहानी’ में प्रियंका चोपड़ा के साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म में शाहिद तीन अलग-अलग दौर के तीन अलग-अलग किरदारों को निभाएंगे। शाहिद ने संवाददाताओं से कहा, ‘निश्चित रूप से मैं प्यार में विश्वास करता हूं और मुझे इसमें पूरा भरोसा है। मुझे लगता है कि प्यार इस दुनिया की सबसे सुंदर चीज है। यह दुनिया को चलाता है। मुझे लगता है कि हर कोई प्यार की तलाश में होता है, लेकिन असल जिंदगी में एक पूरी प्रेम कहानी ढूंढ़ना मुश्किल होता है।’
उन्होंने कहा कि आगामी फिल्म में रोमांस में भरोसा करने वाली तीन अलग अलग प्रेम कहानियों को दिखाया गया है। मुझे लगता है कि इस फिल्म में सबसे उत्साहित करने वाली चीज तीन पीढियों की तीन अलग अलग प्रेम कहानियां हैं। गौरतलब है कि करीना कपूर से अलग होने के बाद शाहिद कपूर की प्रियंका चोपड़ा, सानिया मिर्जा, बिपाशा बसु, अनुष्का शर्मा और नरगिस फाकरी से करीबी दोस्ती रही है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 6, 2012, 18:32