Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 19:23

लॉस एंजिलिस : कोनोर कैनेडी के साथ अलगाव हो जाने के बाद रॉकबैंड वन डायरेक्शन के सदस्य हैरी स्टाइल्स के साथ डेटिंग करने वाली कंट्री स्टार टेलर स्विफ्ट का कहना है कि प्यार में पड़ने से पहले वह सोचती नहीं हैं। यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार, 22 वर्षीय स्विफ्ट का प्यार जॉन मेयर, जेक गायलेनहाल, टेलर लाउनर और कोनोर कैनेडी के साथ असफल रह चुका है।
स्विफ्ट ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मेरे पास धीरे-धीरे या औसत गति से प्यार में पड़ने का विकल्प है। या तो मैं प्यार करती हूं या फिर नहीं करती हूं। मैं इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचती हूं। जो अच्छा भी है और खराब भी। वह कहती हैं, मैं कई चीजों को प्यार मान बैठती हूं और फिर मैं पीछे मुड़कर देखती हूं और उसका दोबारा आकलन करती हूं। मैं जानती हूं कि मैंने कितने लोगों को ‘आई लव यू टू’ कहा है। मैं इसे गिन भी सकती हूं लेकिन मुझे ऐसा नहीं करना। मुझे कभी-कभी महसूस होता है कि अगर प्यार चल नहीं सका तो आप नहीं कह सकते कि आप पूरी तरह से प्यार में थे। अगर मेरे किसी प्यार की परिणीति शादी और फिर बच्चों के रूप में होती है तब मैं समझूंगी कि यह असली है क्योंकि यह चल सका। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 24, 2012, 19:23