Last Updated: Monday, May 13, 2013, 14:34

मुंबई : प्रख्यात फोटो पत्रकार और अभिनेत्री अंतरा माली के पिता जगदीश माली का सोमवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने नानावती अस्पताल में आखिरी सांसें लीं। उनकी उम्र लगभग 60 साल थी।
अस्पताल से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि हां, जगदीश माली का सोमवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन की वजह का पता नहीं चल पाया है और उनके रिश्तेदारों ने भी इसका खुलासा नहीं किया है। फिल्मकार अशोक पंडित ने उनकी मौत पर संवेदना जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "प्रसिद्ध फोटोग्राफर जगदीश का सोमवार सुबह 11.20 बजे नानावती अस्पताल में निधन हो गया। हमें आपकी कमी खलेगी। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।
जगदीश पिछले दिनों उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्हें मुम्बई की सड़क पर अस्त-व्यस्त एवं मतिभ्रम की अवस्था में पाया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 13, 2013, 14:25