Last Updated: Monday, March 26, 2012, 08:04
लंदन : भारतीय मूल की अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो का कहना है कि देव पटेल सचमुच काफी प्रतिभाशाली हैं और लोग समझ नहीं सकते कि वास्तव में वह कितने अच्छे अभिनेता हैं।
फीमेलफर्स्ट के मुताबिक फ्रीडा का कहना है कि पटेल के पास भावनओं का काफी व्यापक क्षेत्र है।
उन्होंने कहा, ‘देव हमेशा से एक बहुत अच्छे अभिनेता रहे हैं और मुझे लगता है लोगों ने उनकी योग्यता को समझा नहीं..बल्कि उसके 10वें हिस्से को भी नहीं। उनके साथ रहने पर मुझे पता चला कि वह कितने प्रतिभाशाली हैं।’ स्लमडाग मिलेनियर में पटेल की अभिनेत्री रह चुकी फ्रीडा देव के साथ 2007 से डेटिंग कर रहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 26, 2012, 13:34