Last Updated: Friday, September 21, 2012, 15:35
मुंबई : गणेश उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन का कहना है कि वह प्रतिमा विसर्जन के दिन बहुत भावुक हो जाती हैं। रवीना ने ट्विटर पर लिखा, काफी व्यस्त लेकिन बेहतरीन दिन रहा। बहुत बुरा लगता है जब हम गणपति को विसर्जन के लिए ले जाते हैं, मेरी आंखों में हर बार आंसू आ जाते हैं। एक बेहतरीन साल, बेहतरीन जिंदगी और सभी का प्यार देने के लिए मैं उनके प्रति अपना आभार प्रकट करती हूं।
रवीना उन लोगों में शामिल हैं जो गणेश की प्रतिमा विसर्जन के लिए खुद समुद्र तट पर जाती हैं। 37 वर्षीय रवीना ने कहा कि गणपति को समुद्र के गहरे पानी में ले जाने वाले लड़के कितने समर्पित होते हैं। वह अपनी सेवा के बदले कुछ नहीं लेते, न मिठाई और न ही पैसा। वे यह सब सिर्फ भगवान के सच्चे प्यार और उनके भक्तों की सेवा के लिए करते हैं। कभी-कभी सच्चा विश्वास और शांति हमें एक कर देते हैं न कि पैसा। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 21, 2012, 15:35