प्रशंसकों से परेशान बीबर - Zee News हिंदी

प्रशंसकों से परेशान बीबर

लंदन : हॉलीवुड स्टार युवा गायक जस्टिन बीबर ने अपने प्रशंसकों को उनके होटल के कमरे के आसपास आने से मना किया है। इससे पहले कुछ युवतियों के होटल में घुसने की तस्वीर ऑनलाइन जारी हुई थी।

 

‘बेबी’ से मशहूर बीबर फिलहाल दक्षिण अमेरिका के दौरे पर हैं और गुरूवार को ब्यूनस आयर्स के रिवर प्लेट स्टेडियम में अपने शो से पहले अर्जेंटीना में ठहरे हैं। बीबर के सैकड़ों युवा प्रशंसकों ने उनके होटल का पता लगाया और वहां पहुंच गए। कांटैक्टम्यूजिक की खबर के अनुसार स्थानीय टीवी चैनलों द्वारा जारी कुछ तस्वीरों में युवाओं की भीड़ को होटल के अंदर घुसने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है।

 

युवा गायक बीबर ने इन तस्वीरों को देखने के बाद अपने ट्वीटर पेज पर लिखा कि मेरे प्रशंसकों ने कड़ी मेहनत की है लेकिन रुकिये। मेरे कमरे में घुसने का प्रयास मत कीजीए। यह मुझे अच्छा नहीं लगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 14, 2011, 14:33

comments powered by Disqus