प्राण जैसा कोई नहीं बन सकता: अमिताभ बच्चन

प्राण जैसा कोई नहीं बन सकता: अमिताभ बच्चन

प्राण जैसा कोई नहीं बन सकता: अमिताभ बच्चनज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई: मशहूर अभिनेता प्राण के निधन पर बॉलीवुड में मातम छा गया। प्राण को श्रद्धांजलि देते हुए बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा प्राण साहब, एक जेंटलमैन चले गए। मेरे सबसे करीबी और बड़े सहयोगी थे। इसके साथ ही फिल्म उद्योग का एक और मजबूत स्तंभ गिर गया।

बिग बी ने लिखा, प्राण साहब का शुक्रिया जो पीछे कई दस्तावेज छोड़ कर गए है। उन्होंने लगन और मेहनत से काम किया। काम के प्रति उन्होंने खून पसीना एक किया। एक करीबी ने कहा था कि जिन्हें हम दोस्त नहीं बनाते कि उसे खो देते है। हम उनके जैसा किसी और को नहीं बना सकते।

उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन ने प्राण के साथ सुपरहिट फिल्म `जंजीर` में काम किया था। इसमें इसके अलावा बिग बी प्राण के साथ अमर अकबर एंथनी, नसीब, नासिक, शराबी, अंधा कानून, डॅान, कालिया आदि कई हिट सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके है। अभिनेता प्राण का शुक्रवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। 93 साल के प्राण पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

First Published: Saturday, July 13, 2013, 11:49

comments powered by Disqus