Last Updated: Monday, April 15, 2013, 09:54

मुम्बई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का मानना है कि प्रसिद्ध अभिनेता और भारतीय फिल्म उद्योग के बड़े स्तम्भ प्राण दादासाहेब फाल्के अवार्ड के सबसे योग्य अधिकारी थे। 70 वर्षीय अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, "एक महान इंसान और भारतीय फिल्म उद्योग के बड़े स्तम्भ प्राण को भारत सरकार द्वारा दादासाहेब फाल्के अवार्ड दिया गया।`
अमिताभ और प्राण ने फिल्म `शराबी`, `अमर अकबर एंथनी`, `जंजीर` और `डॉन` में साथ काम किया है। प्राण के नाम से मशहूर बॉलीवुड के महान खलनायक प्राण कृष्ण सिकंद को शुक्रवार को दादासाहेब फाल्के अवार्ड के लिए चुना गया।
फरवरी में अपना 93वां जन्मदिन मनाने वाले प्राण ने छह दशक के अपने करियर में तकरीबन 400 फिल्में कीं, जिनमें उन्होंने नायक से लेकर खलनायक तक और चरित्र अभिनेता की भूमिकाएं निभाईं। उन्हें `मधुमती`, `जिद्दी`, `राम` और `श्याम` और `जंजीर` से ख्याति मिली थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 13, 2013, 16:07