Last Updated: Monday, September 3, 2012, 16:23

नई दिल्ली : रोजमर्रा इस्तेमाल की वस्तुएं बनाने वाली डाबर इंडिया ने फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को डाबर आंवला केश तेल का ब्रांड अंबेसडर बनाया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि डाबर आंवला केश तेल की नयी पहचान अब प्रियंका चोपड़ा हैं। इससे 60 साल से अधिक पुराने ब्रांड को नए जमाने के लोगों की जीवन शैली से जोड़ने की यह एक पहल है।
500 करोड़ रुपये का डाबर आंवला केश तेल, कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में सबसे बड़ा ब्रांड है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 3, 2012, 16:23