प्रियंका चोपड़ा शादी के लिए तैयार, साथी की तलाश

प्रियंका चोपड़ा शादी के लिए तैयार, साथी की तलाश

प्रियंका चोपड़ा शादी के लिए तैयार, साथी की तलाश
मुंबई : अभिनेता सैफ अली खान व तारिका करीना कपूर के विवाह का इंतजार कर रहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह भी घर बसाने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें अपने लिए कोई अच्छा साथी नहीं मिल रहा। प्रियंका ने गुरुवार को संवाददाताओं द्वारा उनकी खुद के विवाह की योजनाओं के विषय में पूछे जाने पर कहा कि मैं चार साल की उम्र से ही अपने विवाह का इंतजार कर रही हूं। मैं इसके लिए तैयार हूं। मेरे माता-पिता भी तैयार हैं, लेकिन परेशानी सिर्फ यह है कि मुझे एक सही साथी नहीं मिल रहा है। इसलिए यह एक तकनीकी दिक्कत है।

प्रियंका ने `इन माय सिटी` गीत के साथ बतौर गायिका शुरुआत की है। वह इस गीत को जारी करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। इस बीच करीना व सैफ के 16 अक्टूबर को विवाह के बंधन में बंधने की उम्मीदें हैं। प्रियंका ने उनके लिए खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह एक खूबसूरत बात है कि वह विवाह करने जा रही हैं। मुझे लगता है कि यह एक नई यात्रा की खूबसूरत शुरुआत है। मेरे लिए सैफ व करीना की जोड़ी अद्भुत व प्यारी है। मैं उनके विवाह का इंतजार कर रही हूं। वैसे अब तक न तो सैफ और न ही करीना ने अपने विवाह की तारीख की पुष्टि की है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 14, 2012, 15:05

comments powered by Disqus