Last Updated: Sunday, September 16, 2012, 17:26
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली : फिल्म ‘बर्फी’ में अपने दमदार अभिनय के लिए चारों तरफ से प्रशंसा बटोर रहीं अभिनेत्री एवं गायिका प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया है कि उनके मित्र एवं अभिनेता शाहरुख खान की वजह से उन्हें फिल्म में झिलमिल का किरदार निभाना आसान हो गया।
प्रियंका ने ट्विटर पर कहा है, शाहरुख खान ने ऑटिज्म से पीड़ित व्यक्ति के बारे में उनसे गहन जानकारियां साझा कीं।
प्रियंका ने कहा कि शाहरुख ने अपनी फिल्म ‘माई नेम इज खान’ के लिए ऑटिज्म पर काफी शोध किया था। इस फिल्म में शाहरुख ने ऑटिज्म से पीड़ित एक व्यक्ति की भूमिका निभाई थी। शाहरुख ने इस बीमारी से सम्बंधित लक्षणों एवं व्यवहारों के बारे में मुझे बताया।
प्रियंका के मुताबिक, शाहरुख ने ‘माई नेम इज खान’ से सम्बंधित सभी शोध मुझे उपलब्ध करा दिए। उन्होंने ‘झिलमिल’ के किरदार के लिए मुझे एक नजरिया दिया।
प्रियंका ने कहा, मैं शाहरुख की एक बार फिर ऋणी बन गई।
First Published: Sunday, September 16, 2012, 15:21