Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 13:06

मुंबई: विभिन्न फिल्मों में अभिनेत्री प्रीति जिंटा के लिये कपड़े डिजाइन करने वाली चर्चित फैशन डिजाइनर सुरीली गोयल ने कहा है कि ‘डिंपल गर्ल’ की बहु प्रतिक्षित फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ दोनों के लिये ही बहुत महत्वपूर्ण है ।
सुरीली ने प्रीति के लिये उनकी फिल्मों ‘सलाम नमस्ते’, ‘जान ए मन’, ‘द लास्ट लिअर’ और टीवी शो ‘गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड- अब इंडिया तोड़ेगा’ और ‘अप क्लोज एंड पर्सनल विद पीजेड’ के लिये कपड़े डिजाइन किए हैं ।
सुरीली ने कहा, ‘प्रीति अपने आप में एक संस्था हैं । उनका फैशन के प्रति ज्ञान और पारंपरिक तथा गैर पारंपरिक कपड़ों के प्रति समझ बहुत अच्छी है । उनके साथ काम करना काफी मजेदार रहता है । वह अलग अलग चीजें पहनने की इच्छुक रहती हैं ।’प्रीति अंतिम बार वर्ष 2008 में ‘हीरोज’ में दिखाई दी थी और वह अपनी इस नयी फिल्म को अंतिम रूप दे रही हैं।
सुरीली ने कहा, ‘इश्क इन पेरिस हम दोनों के लिये बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके जरिये वह फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं और काफी समय बाद मैं उनके लिये कपड़े बना रही हूं । इसलिये हम दोनों ने कड़ी मेहनत की है ।’’ उन्होंने बताया कि इस फिल्म में प्रीति ने एक ऐसी युवती की भूमिका निभाई जो पेरिस में रहती है । पेरिस एक फैशन राजधानी है इसलिए उसे वास्तविक रूप देने का प्रयास किया गया है। क्योंकि फिल्म की शूटिंग जाड़े में की गई है इसलिए हर कपड़ा कई परतों वाला है , जैकेट हैं , ओवरकोट हैं , स्कार्फ हैं और भी बहुत कुछ ।
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 13:03