प्रेगनेंट किम कारदाशियां को करोड़ों डॉलर का ऑफर

प्रेगनेंट किम कारदाशियां को करोड़ों डॉलर का ऑफर

प्रेगनेंट किम कारदाशियां को करोड़ों डॉलर का ऑफर लास एंजेल्स : लोकप्रिय हस्ती किम कारदाशियां को गर्भवती महिलाओं की वेबसाइट `माई प्रेगनेंसी डॉट काम` का संचालन करने के लिए 250,000 डॉलर का प्रस्ताव मिला है। ज्ञात हो कि किम पहली बार मां बनने वाली हैं। एक वेबसाइट मुताबिक अरमेनियाई फिल्म निर्माता डेविड डजिंगवेरियन ने किम को यह प्रस्ताव दिया है।

इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है कि किम यह प्रस्ताव स्वीकार करेंगी या नहीं। हालांकि किम और उनके प्रेमी केनी वेस्ट माता पिता बनने के पहले अनुभव को अपने प्रशंसकों से साझा करने की योजना बना रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 7, 2013, 09:59

comments powered by Disqus