Last Updated: Friday, January 4, 2013, 09:39

लॉस एंजिलिस: रियल्टी कार्यक्रम की स्टार गर्भवती किम कारदाशियां इन दिनों कई टीवी चैनलों के साथ अपनी गर्भावस्था संबंधी जानकारियां बांटने के लिए बातचीत कर रही हैं। इसके अलावा किम बच्चों से जुड़े हुए उत्पादों का भी प्रचार करेंगी।
सन ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, 32 वर्षीय किम अपने ब्यॉयफ्रेंड 35 वर्षीय कान्ये वेस्ट के पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं।
एक सूत्र ने बताया कि किम बच्चे के जन्म और अस्पताल आने-जाने से लेकर हरेक चीज के बारे में बताने को लेकर टीवी के अधिकारियों से बातचीत कर रही हैं। उन्हें केवल गर्भवती होने से एक करोड़ 16 लाख अमेरिकी डॉलर की आमदनी होगी। किम ने पहले ही बच्चों के कई उत्पादों का प्रचार के लिए करार कर लिया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 4, 2013, 09:39