प्रेग्नेंट किम के DVD की भारी मांग -Kim Kardashian planning post-pregnancy DVD already!

प्रेग्नेंट किम के DVD की भारी मांग

प्रेग्नेंट किम के DVD की भारी मांग लास एंजेलिस: अमेरिका की प्रख्यात सामाजिक हस्ती किम कार्दाशियां की कथित तौर उनके पहले बच्चे के जन्म के ठीक बाद विभिन्न कम्पनियों द्वारा फिटनेस डीवीडी के लिए भारी मांग है। 32 वर्षीय कार्दाशियां अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। कार्दाशियां का गर्भ हाल ही दिखना शुरू हुआ है और वह बच्चे के जन्म के बाद कठिन मेहनत करके अपना बढ़ा हुआ वजन कम करने के लिए बहुत व्यग्र हैं।

एक वेबसाइट के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि किम के पास गर्भावस्था के ठीक बाद व्यायाम की डीवीडी तैयार करने के ढेरों प्रस्ताव आ रहे हैं और किम को भी यह विचार पसंद आया है। किम भी बच्चे के जन्म के बाद अपना पेट कम कर बहुत जल्द अपनी पुरानी स्लिम लुक पा लेना चाहती हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 4, 2013, 18:19

comments powered by Disqus