प्रेट को काफी पसंद है मेरी काया : फेरिस

प्रेट को काफी पसंद है मेरी काया : फेरिस

प्रेट को काफी पसंद है मेरी काया : फेरिसलॉस एंजेलिस : ‘स्केरी मूवी’ से चर्चित हो चुकी अदाकारा अन्ना फेरिस ने कहा है कि उनके पति क्रिस प्रेट को उनकी काया काफी पसंद है।

‘यूएस’ मैगजीन के मुताबिक, 36 वर्षीया अदाकारा और प्रेट के घर में इसी साल अगस्त में एक नन्हा मेहमान आया था।

फेरिस कहती हैं,‘मेरे पति काफी भले हैं। उन्होंने कभी भी मुझे निरुत्साहित नहीं किया। मुझे लगता है कि जब मेरी काया में बदलाव हुआ तो उन्हें अच्छा ही लगा।’

फेरिस की हां में हां मिलाते हुए प्रेट कहते हैं,‘हां, यह ठीक है। ज्यादा मेहनत करने की कोई जरूरत नहीं है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 16, 2012, 13:19

comments powered by Disqus