Last Updated: Monday, March 25, 2013, 14:03
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: अपनी अगली फिल्म गो गोवा गौन में अभिनेता सैफ अली खान एक अलग लुक में नजर आएंगे। फिल्म रेस-2 में अलग लुक के साथ दिखने वाले सैफ इस फिल्म में उस शिकारी की भूमिका निभा रहे हैं जो बुरी आत्माओं से लड़ता है। इस किरदार में सैफ के बालों का रंग भूरा है और उनके शरीर पर टैटू भी गुदा हुआ है।
इस किरदार के तहत सैफ फिल्म में बुरी आत्माओं का खात्मा करते नजर आएंगे और फिल्म में उनका नाम बोरिस है।
सैफ ने एक अखबार के साथ बातचीत में कहा है कि बोरिस का किरदार मजबूत होने के साथ मजेदार भी है। बोरिस बहादुर होने के साथ दिलवाला भी है और मैं इस भूमिका को लेकर बेहद उत्साहित हूं।
सैफ ने इस फिल्म में ही पहली बार अपने बालों का ऐसा आकार नहीं दिया है बल्कि इससे पहले वह फिल्म टशन में भी अपने बालों का ऐसा ही स्टाइल दे चुके है। फिल्म गो गोवा गौन 10 मई 2013 को रिलीज हो रही है।
First Published: Monday, March 25, 2013, 13:53