Last Updated: Thursday, February 14, 2013, 22:40

मुम्बई : फिल्मकार महेश भट्ट का कहना है कि `मर्डर 3` हालांकि प्रेम को लेकर कई भ्रम तोड़ेगी लेकिन यह प्रेम विरोधी फिल्म नहीं है। 64 वर्षीय महेश भट्ट ने गुरुवार को एक मुलाकात में कहा, `मुझे लगता है कि जब `मर्डर 3` रिलीज होगी तो प्रेम के बारे में लोगों के कई भ्रम टूटेंगे लेकिन यह फिल्म प्रेम के खिलाफ नहीं है। यह एक ऐसी ईमानदार फिल्म है जो जि़ंदगी बेहतर तरीके से जीने के लिए आप में ऊर्जा का संचार करेगी।`
भट्ट ने स्त्री प्रधान होने के बावजूद इस फिल्म को करने के लिए रणदीप हुड्डा की तारीफ की। `रणदीप बेहद दो टूक और सहज अभिनेता हैं। वह फिल्म को समग्रता में देखते हैं क्योंकि वह नाटक की दुनिया से आए हैं। एक सच्चा आदमी ही यह फिल्म कर सकता था क्योंकि इसकी कहानी महिलाओं के नजरिये से बुनी गई है और पुरुष अमूमन हीरोइन प्रधान फिल्म करने से कतराते हैं।` `मर्डर 3` में अदिति राव हैदरी और सारा लॉरेन भी हैं और यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 14, 2013, 22:40