प्रेम से लबरेज है मेरा जीवन: सलमान

प्रेम से लबरेज है मेरा जीवन: सलमान

प्रेम से लबरेज है मेरा जीवन: सलमानज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान अपने जीवन को शांति और प्रेम से भरा हुआ मानते है। सलमान यूं तो मेहनती है और किसी भी फिल्म में काफी मेहनत करते है लेकिन उनका यकीन भाग्य पर भी है। वह जीवन में भाग्य की अहमियत को दरकिनार नहीं करते है।

सलमान खान ने कहा है कि वह अपने जीवन में शांति का अनुभव करते है। उनके मुताबिक दरअसल आप जीवन में हर चीज से लड़ना बंद कर देते है और जीवन में जो भी कुछ भी आ रहा होता है उसे स्वीकाना शुरू कर देते है। जीवन में भाग्य भी एक चीज है और आप उसके प्रवाह में बहते चले जाते है।

सलमान खान ने डीएनए अखबार के साथ बातचीत में कहा है कि उनका जीवन प्रेम से भरा है। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में परिवार, मित्रों और प्रशसंकों का प्यार हमेशा प्रेरित करता है और सही मायने में यही मेरी लाइफलाइन है, ऊर्जा और खुशी है।

कैटरीना कैफ के साथ फिल्मी पर्दे पर केमिस्ट्री के बारे में सलमान ने कहा कि कैटरीना के साथ उनके रिश्तों काफी उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं। हालांकि आनेवाले समय में सलमान के रिश्ते कैट के साथ सामान्य बने रहे पाएंगे या नहीं यह अभी अटकलें ही होंगी।




First Published: Tuesday, August 7, 2012, 15:26

comments powered by Disqus