प्रोड्यूसरों के लिए सलमान का नया बिजनेस फंडा

प्रोड्यूसरों के लिए सलमान का नया बिजनेस फंडा

प्रोड्यूसरों के लिए सलमान का नया बिजनेस फंडाज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग स्टार यानी सलमान खान प्रोड्यूसर के लिए अब एक नए बिजनेस मॉड्यूल को अपनाने के लिए कह रहे है। सूत्रों के मुताबिक सलमान खान के बिजनेस मॉड्यूल की इस नई गाइडलाइन के मुताबिक फिल्म के प्रोड्यूसर को अपनी फिल्म की कमाई में एक निश्चित धनराशि मिलेगी।

सलमान के इस नए बिजनेस मॉड्यूल के मुताबिक फिल्म निर्माताओं को भी फिल्म के कलाकारों और क्रू की तरह एक निश्चित पारिश्रमिक मिलेगी। यह रकम 15 से 20 करोड़ के बीच हो सकती है और फिर प्रोडक्शन कॉस्ट के बाद सलमान बाकी बचे पैसे को अपने पास रखेंगे।

सूत्रों के मुताबिक यह सलमान का ओवर कॉन्फिडेंस है जिसकी वजह से वह इस नए बिजनेस मॉड्यूल को लागू करना चाह रहे हैं। क्योंकि ऐसा करके सलमान बहुत बड़ा रिस्क ले रहे है क्योंकि अगर फिल्म उम्मीद के मुताबिक नहीं चली तो फिर सलमान को पैसे का भारी नुकसान हो सकता है। लेकिन कुछ का यह भी कहना है कि सलमान की पिछली कई फिल्मों ने 140 से 150 करोड़ का बिजनेस किया है लिहाजा इसे देखते हुए यह घाटे का सौदा नहीं है।

इस बारे में जब फिल्म ट्रेड एनालिस्ट अमोद मेहरा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे याद है कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे अभिनेता इस मॉडल को पहले अपना चुके है तो फिर सलमान इस मॉडल को क्यों नहीं अपनाएं।

सलमान की हालिया फिल्म एक था टाइगर ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस फिल्म ने सिर्फ 11 दिनों में 200 करोड़ की कमाई की जिसके बाद सलमान के हौसलों का बुलंद होना स्वाभाविक है।

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 11:15

comments powered by Disqus