Last Updated: Sunday, July 1, 2012, 15:31

लंदन : रिएलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां का मानना है कि भविष्य में वह अपनी प्लास्टिक सर्जरी करा सकती हैं।
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 31 वर्षीया किम की मां क्रिस जेनर ने पिछले साल अपने चेहरे की कसावट वापस पाने के लिए फेस लिफ्ट करवाया था।
वहीं, किम का कहना है कि फिलहाल उन्हें सर्जरी की कोई जल्दी नहीं है। हालांकि बूढ़ी होने पर वह जरूर ऐसा करवाएंगी।
किम के मुताबिक, लोग भले ही कहते रहें कि मैंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है, लेकिन सच यह है कि आज तक मैंने कोई सर्जरी नहीं कराई।
हालांकि अपने चेहरे पर से झुर्रियां हटाने के लिए आंखों के पास और भौंहों के बीच में बोटोक्स के इंजेक्शन लगावाने से किम इनकार नहीं करतीं।
करदाशियां का कहना है कि जरूरत पड़ने पर वह दोबारा इसे करवाएंगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 1, 2012, 15:31